एस्टेट प्लानिंग चेकलिस्‍ट

व्यवस्थित रहें, अपने लक्ष्यों को लिखें, और सफल योजना लागू करें.

आपके पास जो कुछ भी है, उसे जुटाने में आपने बड़ी मेहनत की है. अब जानें कि मन की शांति और अपने आश्रितों के लिए—सावधानीपूर्वक संपदा नियोजन द्वारा—इसे सुरक्षित कैसे रखा जाए. आपकी संपदा योजना आपके वित्तीय नियोजन के प्रयासों का महत्वपूर्ण हिस्‍सा है. यह आपके नियंत्रण में रखते हुए बताता है कि आपकी मृत्‍यु के बाद आपकी परिसंपत्तियों का बंटवारा कैसे करना चाहिए तथा अपने परिवार और परोपकारी संस्थानों के लिए आपकी इच्छाओं का पालन कैसे किया जाना चाहिए.

यह प्रक्रिया शुरू करने में आपकी मदद के लिए, हमने संपदा नियोजन जाँच-सूची तैयार की है जिससे आपको सुव्यवस्थित रहने, अपने लक्ष्यों और उद्देश्यों को प्रलेखित करने और सफल संपदा योजना को अमल में लाने में मदद मिल सकती है. ध्यान दें: अलग-अलग देशों में विशिष्‍ट दस्तावेज़ों की ज़रूरत पड़ सकती है और उसी तरह उनके क़ानूनी ढाँचे भी भिन्‍न हो सकते हैं; निम्नलिखित जाँचसूची समान्य मार्गदर्शन के लिए है और इस सम्बन्ध में आपको पेशेवर क़ानूनी या टैक्स सम्बन्धी सलाह लेने के बारे में सोचना चाहिए.

1.    सुव्यवस्थित रहना

अपने दस्तावेज़ इकठ्ठा करें

  • बचत, ब्रोकरेज और सेवानिवृत्ति योजना खातों सहित अपने बैंक और वित्तीय खातों की विवरणियाँ, साथ ही लाभार्थी के नाम, संपत्ति विलेख और बीमा पॉलिसियों को सुव्यवस्थित रखें.
  • इसके अलावा, कोई मौजूदा संपदा नियोजन दस्तावेज़ जैसे आपकी वसीयत, ट्रस्ट, पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी यानी वकालतनामा, अंगदान फॉर्म, स्वास्थ्यचर्या संबंधी वसीयत और लेटर ऑफ़ इंटेंट यानी आशय-पत्र भी शामिल करें (सही दस्तावेज़ों का इंतजाम करने के लिए मदद की ज़रूरत होनेे पर पेशेवर व्यक्ति की सलाह लें).

परिसंपत्तियों और देनदारियों की पहचान करें

  • अपनी सभी परिसंपत्तियों, उनके स्थान और मूल्य की सूची बनाएँ.
  • अपनी सभी देनदारियों (व्यक्तिगत ऋण सहित) की सूची बनाएँ.
  • स्वामित्व/स्वत्वाधिकार को रिकॉर्ड करें.
  • अपने लाभार्थियों के नामों की समीक्षा करें.
  • अपनी महत्वपूर्ण व्यक्तिगत वस्तुओं, जैसे गहने, कलाकृति, या अन्य बहुमूल्य चीजों की सूची बनाएँ और उनके मूल्य का अनुमान लगाएँ.

अपने दस्तावेज़ों को सुरक्षित जगह पर रखें

  • दस्तावेज़ों को रखने के लिए फ़ॉयरप्रूफ़ और वाटरप्रूफ़ जगह चुनें—जैसे बैंक सेफ़ डिपॉज़िट बॉक्स.
  • अपने परिवार को बताएँ कि आपके दस्तावेज़ कहाँ रखे हैं और उन तक कैसे पहुँचना है.
     

सुझाव

बहुत कुछ कवर किया जाना है, इसलिए हमने इसे 3 खंडों में बाँट दिया है. संपदा योजना बनाने में अनेक सप्ताह या माह लग सकते हैं, इसलिए ऐसा न सोचे कि आपको सब कुछ एक ही बार में करना है.

2.    अपने लक्ष्य और उद्देश्य निर्धारित करें

  • • अपनी भावी परिकल्पना के बारे में सोचें. आप अपनी परिसंपत्तियाँ (अभी या मृत्‍यु के बाद) किसके नाम और किस उद्देश्य से देना चाहते हैं? विचार करें:

               o अपनी धन-संपदा भावी पीढ़ियों तक आप कैसे पहुँचाना चाहते हैं.
               o बच्चों या पोते-पोतियों की शिक्षा के भुगतान के लिए.
               o अन्य परिवार, दोस्तों और साझेदारों को उपहार स्वरूप.
               o आपकी स्वास्थ्य सेवा सम्बन्धी ज़रूरतें कैसे पूरी होंगी.
               o लोकोपकारी या परोपकारी दान सम्बन्धी विकल्प.

  • अपनी विरासत निर्धारित करें. आप जिन लोगों के लिए जो भी छोड़ना चाहते हैं उनके लिए परिवार और क़रीबी दोस्तों को आपकी विरासत के बारे में सोचने के काम से जोड़ें. विचार करें:

               o आपकी परिसंपत्तियाँ किसे मिलनी चाहिए और आपके गुज़रने के बाद उन्हें क्या करना चाहिए?
               o परिवार बनाम दोस्तों बनाम परोपकारी संगठनों को कितना दिया जाएगा?
               o क्या कोई ऐसा "विशेष ध्येय" है जिसे आप अपने जीवन काल में ही संपन्न होते देखना चाहेंगे?
               o आप किस लोकोपकारी या परोपकारी दान विकल्पों में अपना सहयोग देना चाहते हैं?

  • मुख्य भूमिकाएँ चुनें योजना अमल में लाने में आपकी मदद करने वाले लोगों को चुनें:

              o आपका व्यक्तिगत प्रतिनिधि/निष्पादक.
               o ट्रस्टी.
               o आपके बच्चों का अभिभावक
               o क़ानूनी प्रतिनिधि.

3.    अपनी योजना निर्धारित करेंं

  • मुख्य संपर्क सूची तैयार करें. आपकी मृत्‍यु होने पर किसे बुलाना चाहिए? आपके परिवार के सदस्य, वकील या जिगरी दोस्त? अपनी मुख्य संपर्क सूची एक लिफ़ाफ़े में रखें या उसे दोस्त को दें.
  • दस्तावेज़ तैयार, इस्तेमाल और स्टोर करें. उचित रूप से अपडेट किए गए दस्तावेज़ (जैसे, अंतिम पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी) को सुव्यवस्थित करके रखें जिससे दूसरे लोगों को, आपके मानसिक या शारीरिक रूप से असमर्थ होने पर आपकी ओर से वित्तीय संपत्ति और चिकित्सा सम्बन्धी निर्णय लेने में सहायक क़ानूनी अधिकार मिल सके. आप चाहें तो ऑनलाइन वर्चुअल सेफ़ में अपने मुख्य दस्तावेज़ों की बैकअप कॉपी सहेज कर रख सकते हैं.
  • अपने संपदा नियोजन को क्रियान्वित करें. सुनिश्चित करें कि संपत्तियाँ और अन्य दस्तावेज़, आपके संपदा नियोजन के अनुरूप हों, जिसके लिए कुछ परिसंपत्तियों के क़ानूनी स्वामित्व या लाभार्थी के नामों में फेरबदल करना पड़ सकता है.
  • डिजिटल एसेट सूची तैयार करें. सभी ऑनलाइन खातों के यूज़रनेम, खाता संख्या और पासवर्ड रिकॉर्ड करें; उन्हें बेहद सुरक्षित स्थान पर रखें और नियमित रूप से अपडेट करते रहें.
  • अपनी योजना प्रत्‍येक 3-5 वर्ष में अपडेट करें. अपने संपदा नियोजन की नियमित रूप से समीक्षा करें और जीवन में शादी, तलाक़, जन्म और गोद लेना, परिवार के सदस्य की मृत्‍यु जैसी कोई बड़ी घटना घटने या आपकी वित्तीय स्थिति में परिवर्तन के बाद इसे अपडेट करें, जिसमें जैसे बड़ी संपत्तियों की खरीदारी, कोई बड़ी वित्तीय घटना या कर्ज चुकता होना शामिल हैं.

आज ही शुरू करें

मुख्य विषयों पर ध्यान देना ज़रूरी है, जिनमें सेवानिवृत्ति और संपदा नियोजन रणनीतियाँ भी शामिल हैं, जिनकी मदद से आपको जोखिम प्रबंधन और अपने प्रियजनों के लिए अपनी धन-संपदा सुरक्षित करने में मदद मिल सकती है. देखने में उपर्युक्‍त सूची लम्बी लग सकती है लेकिन कुछ शुरुआती क़दम उठाएँ – आप राहत महसूस करेंगे कि आपने यह काम कर दिया है.
 

977834.1.0, 16 संपदा नियोजन जाँच-सूची