अपने लक्ष्यों के लिए उधार लें

योजनाबद्ध तरीके से उपयोग करने पर, कर्ज से आप वे काम कर सकते हैं संभवतः आप जिन्हें अन्यथा न कर पाते – जैसे कार या मकान खरीदना.

“अच्छा” कर्ज क्या है? आम तौर पर “अच्छे” कर्ज पर ब्याज दर कम होती है – अधिकांश लोग इसे ऐसी खरीदारियों के लिए लेते हैं जिनकी क़ीमतें बढ़ने की संभावना हो या जिससे आपकी अर्जन क्षमता बढ़े. “अशोध्य” ऋणों पर प्राय: ब्याज दर अधिक होती है या इससे ऐसी चीजों का भुगतान किया जाता है जिनका मूल्य खरीदने के बाद कम हो जाता है. यह ऐसा कर्ज भी हो सकता है जिसे चुकाने में आपको परेशानी होती है.

आपको क्या जानना चाहिए?

मकान गिरवी रखकर, जिसे आप निर्धारित समयावधि में चुकाते हैं, किस्तों वाला कर्ज कहलाता है – जबकि क्रेडिट कार्ड और ऑनलाइन/मोबाइल ऋण को रिवॉल्विंग कर्ज कहते हैं.

Icon Alt Text

आम तौर पर किस्तों वाले कर्ज को रिवॉल्विंग कर्ज से बेहतर माना जाता है.

Icon Alt Text

“अच्छे” और “अशोध्य” ऋण के बीच अंतर कर्ज के स्वरूप को लेकर नहीं बल्कि इसके उपयोग करने के तरीक़े की वजह से होता है. सबसे खराब कर्ज ऐसा कर्ज है जिसे आप चुका नहीं पाते.

 

976849.1.0